टोयोटा ने इंडिया में अपनी कैमरी हाइब्रिड लग्जरी सेडान कार का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत एक्स-शोरूम 41.7 लाख रुपये रखी है जो इस सेगमेंट में आने वाली ऑडी और बीएम्डब्ल्यू की कारों का तगड़ी टक्कर देगी। टोयोटा मोटर्स ने कैमरी हाइब्रिड सेडान को पहली बार 2013 में पेश किया था। वहीं देश में BS 6 मानक लागू होने के बाद से इसके अपडेट वेरिएंट की लॉन्चिंग का इंतजार किया जा रहा था। आइए जानते हैं टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड सेडान में आपको कैसे फीचर्स मिलेंगे।
नई Camry हाइब्रिड सेडान में हुए ये बदलाव- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई कैमरी में हल्के कॉस्मेटिक चेज किए है। जिसमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया फ्रंट बंपर, नया ग्रिल सहित कई दूसरे बदलाव देखने को मिलेंगे।
Camry हाइब्रिड सेडान का एक्सटीरियर – इस सेडान कार में 17 इंच और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए है। साथ ही नई कैमरी में नया डीप मेटल ग्रे कलर स्कीम देखने को मिलेगा। इसके अलावा LED टेललाइट्स को भी अपडेट किया गया है और इसमें प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
Toyota Camry हाइब्रिड का इंजन – टोयोटा ने इस सेडान कार में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 175hp की पावर और 221Nm का पीक टॉर्क जरेट करता है। इसके साथ ही कैमरी में 160kw की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो 118hp की पावर और 202Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं कैमरी सेडान में 7 स्पीड e-CVT गियरबॉक्स मिलेगा।
TKM के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट अतुल सूद (Atul Sood) ने कहा कि कैमरी हाइब्रिड पॉवर लग्जरी का एक अच्छा संगम है। इसे हमने ग्राहकों के लिए शानदार ड्राइविंग एक्पीरियंस मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया है। इसके साथ ही इसको प्रदूषण को कम करने के लक्ष्य को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। इसमें अपनाई गई सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी जोरदा प्रदर्शन गति और कम उत्सर्जन का मिश्रण देती है।
यह भी पढ़ें: आधी कीमत पर मिलेगी Hyundai, Toyota और Maruti की ये कार, जानिए इंजन ट्रिम और कीमत
उन्होंने आगे कहा कि पिछले सालों के दौरान हाजारों ग्राहकों ने कैमरी को पसंद किया है। कंपनी को विश्वास है कि कैमरी का नया वर्जन अपने शानदार फीचरर्स की वजह से और ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। साल 2013 की अपनी शुरुआत के बाद से कैमरी हाइब्रिड भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। यह कार पेट्रोल इंजन से चलती है। एक मोटर कार लगी हुई है। जो 160 किलो वॉट का का पॉवर जेनरेट करती है। इस सेडान कार में तीन डाइविंग मोड स्पोर्ट, इको और नॉर्मल हैं।