टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा कार के बेस मॉडल को आप 79 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। अगर आप फाइनेंस पर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ग्लैंजा एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
इस कार के बेस मॉडल (G Petrol) की एक्स शो रूम कीमत 7.01 लाख रुपये है। बात करें ऑन रोड प्राइस की तो इसके लिए आपको 7,87,436 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) चुकाने होंगे। 79 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल पांच साल के लिए 7,08,436 रुपये का लोन लेना होगा।
इस तरह आपको कुल 8,98,980 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 1,90,544 रुपये ब्याज होगा। लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। बात करें ईएमआई की तो आपको हम महीने कुल 14,983 रुपये देने होंगे। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो जाए तो आप सात साल के लिए भी इस कार को फाइनेंस करवा सकते हैं।
इस दौरान डाउनपेमेंट 79 हजार रुपये की ही होगी और लोन अमाउंट भी 7,08,436 रुपये ही होगा। सात साल के दौरान आपको कुल 9,81,792 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 2,73,356 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको प्रति माह 11,688 रुपये ईएमआई भरनी होगी।
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में इस कार में 1197सीस का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है मिलता है जो कि 6000 आरपीएम पर 82.9 पीएस की पावर और 4200 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।