एटीएम से कैश निकासी करते वक्त ग्राहकों को कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए। अक्सर देखने को मिलता रहता है कि ग्राहक एटीएम निकासी के बाद ठगी के शिकार हो जाते हैं। ठग आपको कब चूना लगा दें आपको इसकी भनक भी नहीं लगती।
एटीएम से कैश निकालने के दौरान थोड़ी सी चूक हमें हजारों रुपये का नुकसान पहुंचा देती है। ठगों के पास ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिए वह आपके एटीएम कार्ड की जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर आपके खाते से भारी रकम निकालते हैं।
ऐसे में आपका सतर्क रहना ही इस तरह की ठगी से आपको बचा सकता है। एटीएम फ्रॉड के कई तरीके हैं जिनके जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है। एटीएम निकासी के तुरंत बाद ग्राहकों को कैंसल बटन को दबाना चाहिए। ऐसा करने का सीधा मतलब यह है कि आपके एटीएम कार्ड के जरिए अब किसी तरह की गतिविधि को अंजाम नहीं दिया जा सकता।
इसके साथ ही एटीएम चुनते वक्त भी काफी सावधानी बरतें। मसलन आप किसी ऐसे इलाके के एटीएम में जानें से बचें जो कि कम भीड़भाड़ वाला हो। ठग इन एटीएम के जरिए ही ज्यादात्तर ठगी को अंजाम देते हैं। ऐसे एटीएम को चुनें जहां भीड़ ज्यादा रहती हो।
इसके साथ ही ऐसे एटीएम से ही निकासी करें जहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हो। किसी भी तरह की ठगी होने पर आप इसकी फुटेज सबूत के तौर पर निकलवा सकेंगे। पनी ट्रांजेक्शन की रसीद को कहीं भी न फेंके। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें छपी जानकारी आपके खिलाफ ठगी के लिए इस्तेमाल हो सकती हैं।

