देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम देश के करोड़ों लोगों के भारोसे पर हमेशा खरी उतरी है। एलआईसी समय-समय पर मिडिल क्लास के लिए बीमा पॉलिसी लॉन्च करती रही है। एलआईसी ने ऐसी ही एक पॉलिसी बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लॉन्च की थी। जिसमें निवेश करके आप बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। वहीं एलआईसी की पॉलिसी में निवेश के डूबने का भी कोई रिस्क नहीं रहता क्योंकि इसमें सरकार का साथ होता है।

न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान – बच्चों के फ्यूचर प्लानिंग के लिए आप एलआईसी के अलग-अलग स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। उन्हीं स्कीम्स में से एक है न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान है। जिसमें बच्चों के साथ सीनियर सिटीजन को भी फायदा मिलता है।

इस प्लान में निवेश करने के बाद बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं रहती। क्योंकि जब बच्चों की हायर एजुकेशन की उम्र होती है उस समय तक आपके पास लाखों का रुपये बचत के तौर पर एकत्रित हो जाते हैं। आइए जानते है एलआईसी के न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान के बारे में…

न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान
>> इसमें आप बच्चे के जन्म के साथ ही निवेश शुरू कर सकते हैं।
>> अधिकतम 12 साल की उम्र पर एलआईसी के इस प्लान को खरीदा जा सकता है।
>> इस पॉलिसी में न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपये।
>> पॉलिसी में 60 फीसदी पैसा मनी बैक के रूप में और 40 फीसदी मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ मिलता है।

यह भी पढ़ें: LIC की इस स्कीम में मंथली मिलेगी 12 हजार रुपये की पेंशन, बस करना होगा एक बार निवेश, जानिए-पूरी डिटेल

रोजाना करना होाग 150 रुपये का निवेश – एलआईसी की इस पॉलिसी में रोजना 150 रुपये का निवेश करते हैं। तो 365 दिन में 54,750 रुपये होगा। वहीं 25 साल बाद आपका कुल जमा पैसा 13,68,750 रुपये होंगे। जिसमें ब्याज जुड़कर मैच्योरिटी के समय आपको करीब 19 लाख रुपये मिलेंगे। यह नियम बीमाधारक के जिंदा रहने पर है। वहीं इस प्लान के तहत पहली बार इस प्लान की रकम बच्चे के 18 साल के होने पर, दूसरी बार 20 साल के होने पर, तीसरी बार 22 साल के होने पर और 25 साल में यह पॉलिसी मैच्योर हो जाती तो बचे 40 प्रतिशत पैसे आपको बोनस के साथ दे दिए जाते हैं।