Kia Sonet: दक्षिण कोरिया में कार बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी किआ मोटर्स ने कम समय में भारतीय ऑटो सेक्टर में अपनी पहचान बनाई है। अगर आप किआ की सोनेट कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए पहले यह जानना जरूरी है कि इसके कितने वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं और उनके प्राइस क्या-क्या हैं?

किआ सोनेट पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। अबतक कंपनी इसके कुल 23 वेरिएंट्स को मार्केट में उतार चुकी है। बेस वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख (एक्स शोरूम प्राइस) है तो वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 13.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है।

ये है सभी वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट:-

Sonet 1.2 HTE6.79 लाख*
Sonet 1.2 HTK7.69 लाख*
Sonet 1.5 HTE Diesel8.25 लाख*
Sonet 1.2 HTK Plus8.55 लाख*
Sonet 1.5 HTK Diesel9.19 लाख*
Sonet HTK Plus Turbo iMT9.49 लाख*
Sonet 1.5 HTK Plus Diesel9.69 लाख*
Sonet HTX Turbo iMT9.99 लाख*
Sonet 1.5 HTX Diesel10.19 लाख*
Sonet HTK Plus Turbo DCT10.49 लाख*
Sonet 1.5 HTK Plus Diesel AT10.59 लाख*
Sonet HTX Plus Turbo iMT11.65 लाख*
Sonet HTX Plus Turbo iMT DT11.75 लाख*
Sonet 1.5 HTX Plus Diesel11.85 लाख*
Sonet 1.5 HTX Plus Diesel DT11.95 लाख*
Sonet GTX Plus Turbo iMT11.99 लाख*
Sonet GTX Plus Turbo iMT DT12.09 लाख*
Sonet 1.5 GTX Plus Diesel12.19 लाख*
Sonet 1.5 GTX Plus Diesel DT12.29 लाख*
Sonet GTX Plus Turbo DCT12.89 लाख*
Sonet GTX Plus Turbo DCT DT12.99 लाख*
Sonet 1.5 GTX Plus Diesel AT13.09 लाख*
Sonet 1.5 GTX Plus Diesel AT DT13.19 लाख*

(*एक्स शोरूम प्राइस, नई दिल्ली)

बता दें कि इस कार में आपको आईएमटी और वायरस प्रटेक्शन जैसे हाईटेक फीचर्स के मिलते हैं। इसमें आपको मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर और पॉवर विंडो मिलती हैं। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार 18.4 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।  इस कार में आपको 1197 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 81.86 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है।