भारतीय बाजार में सीएनजी कार की काफी डिमांड है। सीएनजी कार कम खर्च में काफी अच्छा माइलेज देती हैं। अगर आप पहली बार सीएनजी वेरिएंट वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए यह जानना जरुरी है कि कौन सी सीएनजी कार सबसे बेहतर माइलेज देती है। बाजार में अलग-अलग कंपनियों की सीएनजी कार मौजूद हैं, ऐसे में ग्राहक असमंजस में होते हैं कि कौन सी कार खरीदें और कौन-सी नहीं।

सीएनजी कार की बात करें तो भारतीय बाजार में मारुति की सीएनजी कार की काफी डिमांड रहती है। अगर आपका बजाट 5 से 6 लाख रुपये के बीच है तो आपको बेहतर माइलेज वाली सीएनजी कार मिल जाएगी। ये हैं कुछ विकल्प:-

1. Maruti Suzuki Celerio CNG: अगर आप भी सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Celerio के सीएनजी वेरिएंट VXI CNG को 62 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 6,22,900 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। इस कार में 998सीसी का इंजन लगा है जो कि 58.33बीएचपी पर 78एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एक हैचबैक कार है और इसमें ड्राइवर समेत पांच लोग बैठ सकते हैं। इसमें आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। एक किलो ग्राम सीएनजी पर यह कार 30 किलो मीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

2. Maruti Alto CNG: आप मारुति सुजुकी अल्टो की एस-सीएनजी (LXI S-CNG) वेरिएंट 49 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 4,90,316 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी मोड पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी। इस कार में 796सीसी का इंजन दिया है जो कि सीएनजी मोड पर 40.36 बीएचपी की पॉवर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

3. Maruti Wagon R CNG: मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक वैगन आर के CNG LXI वेरिएंट पर दांव लगा सकते हैं। यह कार एक किलो सीएनजी पर 32 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसमें ऐंटी-ब्रेक सिस्टम और डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ यह कार आपको ड्राइविंग का शानदार अनुभव देने के लिए सुरक्षा भी देती है। कार की कुल कीमत 5,95,849 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।