Electric Cars in India: इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की डिमांड बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ी है। कार निर्माता कंपनियां भी ग्राहकों की दिलचस्पी को भांप रही हैं। यही वजह है कि कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा है और कई कंपनियां इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि कौन सी कंपनी कौनी सी कार इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है और उनका प्राइस क्या है।

टाटा मोटर्स, हुंडई और महिंद्रा ने इस सेगमेंट में कदम रखा है। टाटा मोटर्स तो नेक्सन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट सेल करती है और इसके अलावा Tata Tigor EV भी सेल करती है। वहीं महिंद्रा E Verito इलेक्ट्रिक कार बेच रही है। इसके अलावा हुंडई Kona Electric कार सेल कर रही है।

ये है इन कार की कुल प्राइस:-

Tata Tigor EV9.58 – 9.90 लाख रुपये*
Tata Nexon13.99 – 16.39 लाख रुपये*
Mahindra E Verito10.15 – 10.49 लाख रुपये*
Kona Electric23.75 – 23.94 लाख रुपये*
Mercedes-Benz EQC1.04 करोड़ रुपये*

(*एक्स शोरूम प्राइस, नई दिल्ली)

पुरानी Wagon R लेनी है तो यहां से खरीद सकते हैं, जानें प्राइस और अन्य डिटेल्स

वहीं अगर आप पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान हैं और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का मन बना चुके हैं तो हम आपको 1 लाख रुपये की रेंज में भारतीय बाजार में उपलब्ध बाइक और स्कूटर की जानकारी दे रहे हैं।

Bajaj Chetak1.00 से 1.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)
PURE EV Epluto71,999 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)
PURE EV Epluto 7G79,999 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)
Revolt Motors RV30094,999 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)
Revolt Motors RV4001,18,000 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)
Joy e-bike Monster98,999 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)
Kabira Mobility KM 30001.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)
Kabira Mobility KM 40001.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)
PURE EV ETrance56,999 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)
Hero Electric Dash62,000 रु (एक्स शोरूम प्राइस)