भारत में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। इसी को लेकर कंपनियां एक के बाद एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स शानदार फीचर के साथ लेकर आ रही है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपके बजट में होने के साथ ही अधिक ड्राइविंग रेंज देती है। यहां इस साल लॉन्‍च होने वाले ई स्‍कूटर के बारे में बताया जा रहा है। इसमें 36 हजार से लेकर 1 लाख तक के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स शामिल हैं।

ओला इलेक्ट्रिक एस1 और एस1 प्रो
चर्चित ओला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को इस साल दो वेरियंट ओर कई कलर वेरियंट में लॉन्‍च किया गया है। ओला एस वन इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर की रेंज देता है और 85,099 रुपये में उपलब्‍ध है। वहीं ओला एसवन प्रो 1,10,000 रुपये में उपलब्‍ध है, जो 115 किमी/घंटा की शीर्ष गति देती है। यह तीन सेंकड में 40 किमी/घंटा की गति देता है। स्कूटर 750W पोर्टेबल चार्जर के साथ आता है और इसकी 2.9kWh बैट्री को छह घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

एथर 450X
यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सिंगल चार्ज में 116 किलोमीटर की रेंज देता है। जिसकी एक्‍स शोरूम दिल्‍ली की कीमत 1.32 लाख रुपये है। यह 80 किमी / घंटा की शीर्ष गति की स्‍पीड देता है, जो केवल 3.3 सेकंड में 40 किमी / घंटा की गति प्रदान करता है। इसमें 2.61kWh की बैट्री दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने में चार से पांच घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़ें: Electric Vehicles की जाड़े में बैट्री लाइफ बढ़ा सकते हैं ये आसान टिप्‍स, देने लगेगी अधिक रेंज

सिंपल वन
सिंपल इनर्जी कंपनी का दावा है कि यह सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है, जो 236 किलोमीटर की हाई रेंज देती है। इस स्कूटर में 4.8kWh की बैटरी है जो ओला स्कूटर की बैटरी से अधिक शक्तिशाली है। स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.09 लाखु रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को चार्ज करने में केवल 4 से पांच घंटे का समय लगता है। यह भारतीय सड़कों पर एक आरामदायक इलेक्ट्रिक वाहन है।

टीवीएस आईक्यूब
यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज और 78 किमी/घंटा की शीर्ष गति देती है। जिसकी भारतीय बाजारों में कीमत 1 लाख रुपये एक्स-शोरूम अनुसार है। स्कूटर में 1.4 kWh की बैटरी है जिसे पांच घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

बाउंस इन्फिनिटी E1
भारत में Bounce Infinity E1 को 68,999 रुपये में लॉन्च किया है। ई-स्कूटर में बैट्री-स्वैपिंग तकनीक दी गई है और इसे बैट्री के बिना भी खरीद सकते हैं, इसे आप बिना बैट्री के 36,000 रुपये के आसपास की रकम के साथ खरीद सकते हैं। यह 65 किमी प्रति घंटे की हाई स्‍पीड से सिंगल चार्ज में 85km की रेंज देती है। इस ई स्‍कूटर में 2kWh 48V 39Ah का बैट्री ऑप्‍शन दिया जाता है। जिसे चार्ज करने में चार से पांच घंटे का समय लगता है।