Aadhaar Card: अक्सर ऐसा होता है कि हमारा आधार कार्ड खो जाता है और हम नया आधार जल्द से जल्द से बनवाने के लिए ऑपरेटर्स के पास जाते हैं। मार्केट में कई ऑपरेटर्स ऐसे हैं जो निजी परिसर में बैठकर अनधिकृत तरीकों से लोगों को नकली कार्ड जारी कर रहे हैं। ये किसी भी शख्स के आधार को कम्प्यूटर में एडिट करते हैं साथ में उस पर फोटो भी बदल देते हैं। इसके बाद उसे आधार कार्ड जारी कर देते हैं। यानि कि ये  ऑपरेटर्स  चंद पैसों के लिए किसी को भी फर्जी आधार कार्ड पकड़ा देते हैं। वहीं देशभर से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पर प्लास्टिक पेपर पर आधार कार्ड को प्रिंट किया जा रहा है जो कि सरकार की आधार के लिए तय की गई गाइडलाइन के खिलाफ है।

लेकिन क्या आपको पता है कि प्रिंटेड आधार कार्ड (चाहे वह सादे पेपर पर ही क्यों न हो) ऑरिजनल आधार कार्ड की तरह ही वैध माना गया है। लेकिन कुछ ऑपरेटर्स लोगों की अज्ञानता का फायदा उठाकर प्लास्टिक कार्ड बनवा रहे हैं और मोटा पैसा वसूल रहे हैं। हालांकि सरकार ने आधार कार्ड के प्लास्टिक प्रिंट को अवैध करार दिया है लेकिन फिर भी प्लास्टिक आधार कार्ड को लेकर फर्जीवाड़े सामने आते रहते हैं। आधार कार्ड बनाने का सेंटर संचालित करने वाले ऑपरेटर्स धड़ल्ले से पैसा छाप रहे हैं।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड के लिए कुछ गाइडलाइन तय की हुई है। इन्हें फॉलो करने पर कोई भी नागरिक आधार कार्ड पर धड़ल्ले से हो रहे फर्जीवाड़े से बच सकते हैं।

1. यूआईडीएआई के मुताबिक आधार कार्ड लैमिनेटेड हो यह अनिवार्य नहीं।

2. प्रिंटेड आधार कार्ड (चाहे वह सादे पेपर पर ही क्यों न हो) ऑरिजनल आधार कार्ड की तरह ही वैध है।

3. नागरिकों को अनधिकृत एजेंसियों से प्लास्टिक आधार कार्ड बनवाने से बचना चाहिए।

4. अगर आपका आाधार कार्ड खो गया है तो इसे यूआईडीएआई आधाकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें।

5. अनधिकृत एजेंसियों से कार्ड बनवाने से बचें।

6. आप यूआईडीएआई के पोर्टल https://uidai.gov.in/ पर जाकर आधार वैरि‍फाई कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं।