भारतीय कार बाजार में सनरुफ वाली कार की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। पहले लग्जरी कार में ही सनरुफ दी जाती थी लेकिन अब कम बजट वाली कार में भी सनरुफ दिया जा रहा है। अगर आपका बजट 10 से 12 लाख रुपये के बीच है तो आप सनरुफ वाली कार खरीद सकते हैं।
अगर आप सनरुफ कार खरीदने का मन बना चुके हैं लेकिन जानना चाहते हैं कि आपके बजट में कौन सी सनरुफ कार फिट बैठेगी तो हम आपको कुछ कार के बारे में बता रहे हैं। ये हैं कुछ विकल्प:-
1. Hyundai Venue: अगर आप कम बजट में सनरुफ कार लेना चाहते हैं तो इस कार को खरीद सकते हैं। इस पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की ग्राहकों के बीच काफी डिमांड है। ये कार चार वेरिएंट में उपलब्ध लेकिन सनरूफ के लिए आपको SX Turbo petrol iMT मॉडल खरीदना होगा। इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्सशोरूम प्राइस) है। आपको इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 1.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा।
2. Tata Nexon: एंट्री-लेवल सेगमेंट में नेक्सॉन की पेट्रोल वेरिएंट वाली एक्सएम (एस) में भी आपको सनरुफ फीचर मिलेगा। इसमें आपको ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प, 4 स्पीकर हर्मन साउंड सिस्टम मिलेगा। इस कार की कीमत 8.51 लाख रुपये (एक्सशोरूम प्राइस) है।
Honda WR-V: 96 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, हर महीने भरनी होगी इतनी किस्त
3. Honda WR-V: इस कार के WR-VX ट्रिम वैरिएंट में आपको सनरुफ फीचर मिलेगा। आपको VX पेट्रोल और VX डीजल दोनों में ही सनरुफ मिलेगी। पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 9.69 लाख रुपए (एक्सशोरूम प्राइस) है। जबकि डीजल वैरिएंट 10.99 लाख रुपए (एक्सशोरूम प्राइस) का है। इसमें आपको 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 16.5 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करेगा। मैनुअट ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में आपको 40 लीटर का फ्यूल टैंक, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और पावर स्टीयरिंग मिलेंगे।