आधार कार्ड बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी होने वाला इस कार्ड में एक कार्डधारक की बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां दर्ज होती हैं।
यूआईडीएआई आधारकार्डधारकों को डिजिटल माध्यम से कई सारी सुविधाएं मुहैया करवाती है। यूआईडीएआई एमआधार मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए कार्डधारकों को कई सर्विस मुहैया करवाती है, जिनमें आधार डाउनलोड करना, उसका स्टेट चेक करना, आधार रिप्रिंड के लिए ऑर्डर देना और आधार केंद्र लोकेट (पता मालूम करना) करना आदि शामिल है।
Android के ‘गूगल प्ले’ के साथ ios के एप स्टोर के जरिए इस मोबाइल एप के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप को आप अलग-अलग भाषाओं में संचालित कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ही इस एप्लीकेशन की डेवलेपर है।
यूजर को इसमें आधार रिप्रिंट ऑर्डर, एड्रेस अपडेशन, ऑफलाइन ई-केवाईसी डाउनलोड, स्कैन क्यूआर कोड, वेरिफाई आधार, वेरिफाई मेल, retrieve यूआईडी रिट्राइव, एड्रेस वैलिडेशन रिक्वेस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनके अलावा आधार लॉकिंग, बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग, टीओटीपी जेनरेशन, प्रोफाइल अपडेट, क्यूआर कोड शेयरिंग की भी सर्विस मिलती है।
अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर उनके परिवार में ही किसी दूसरे आधार कार्ड से अटैच है तो वह व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में 3 आधार प्रोफाइल्स को एक साथ रख सकता है। इसके अलावा यूजर को इस एप के ‘Request Status Services’ सेक्शन में ऑनलाइन रिक्वेस्ट्स के स्टेटस चेक करने की सहुलियत मिलती है। ध्यान रहे कि एप को डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि फोन में वही नंबर होना चाहिए जो आपके आधार नंबर से लिंक है।
