आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी होने वाले आधार में एक यूजर की बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां दर्ज होती हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड में 12 अंकों का यूनिक नंबर भी होता है।

यूआईडीएआई आधारकार्ड में कुछ जानकारियों को अपडेट करनी की सहुलियत भी देती है। अक्सर देखा गया है कि लोग अपने आधार कार्ड में छपे नाम में कुछ बदलाव करवाना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसकी शर्तें नहीं पता होती।

आधार कार्ड में नाम बदलवाने की कुछ शर्तें हैं जिनके आधार पर ही कोई कार्डधारक अपने नाम में बदलाव कर सकता है। नियमों के मुताबिक कार्डधारक अपने नाम में पूरी तरह से बदलाव नहीं कर सकते बल्कि थोड़ा बदलाव ही किया जा सकता है। मसलन स्पेलिंग में करेक्शन, अनुक्रम में बदलाव , शॉर्ट फॉर्म से फुल फॉर्म और इसके साथ ही शादी के बाद नाम में बदलाव। नाम बदलवाने के लिए आपको सत्यापित दस्तावेज भी जमा करना होता है।

अगर आप ऑनलाइन ही अपना नाम अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें। आप यहां ‘Update Your Aadhaar Card’ टैब पर क्लिक करने के बाद नाम अपडेट कर सकते हैं।

बता दें कि आधार में नाम सिर्फ दो ही बार अपडेट किया जा सकता है तो वहीं डेट ऑफ बर्थ सिर्फ एक बार ही बदली जा सकती है। डेट ऑफ बर्थ के नियम थोड़े सख्त हैं। डेट ऑफ बर्थ में बदलाव नामांकन के वक्त दर्ज की गई उम्र से तीन साल की अधिकतम रेंज (प्लस या माइनस) के साथ बदलाव किया जा सकता है।