भारतीय बाजार में कम बजट और ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स की काफी डिमांड रहती है। टू व्हीलर निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट में ढेरों विकल्प उपलब्ध करवाती है। अगर आपका बजट 55 से 60 हजार रुपये के बीच है तो आप बजाज की CT100 या CT110 में से किसी एक को चुन सकते हैं। खास बात यह है कि आप 6 हजार रुपये की डाउनपेमें के बाद इनमें से कोई भी बाइक को अपने नाम कर घर ले जा सकते हैं।
सबसे पहले बात करें सीटी100 की तो इसका KS Alloy वेरिएंट की कुल कीमत 55,964 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। इस बाइक में बीएस6 कम्पलायंट 115.45 सीसी मिलेगा जो कि 5500 आरपीएम पर 8.34 एनएम का पीक टॉर्क करने में सक्षम है।
4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक में आपको 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 91 किलो मीटर का माइलेज देती है। बाइक में फ्रंट सस्पेंशन के लिए रबर बेलोज लगाए गए हैं। जो राइडिंग के दौरान काफी आरामदायक साबित होते हैं।
वहीं बात करें Platina 100 की तो इस बाइक में आपको 102 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 5500 आरपीएम पर 8.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, डीटीएस-आई इंजन से लैस यह बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस बाइक के KS Alloy BS6 वेरिएंट की कुल कीमत 60,842 (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। महज एक लीटर पेट्रोल में आप इस बाइक पर 104 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। यह बाइक एलॉय वील्स के साथ भी आती है।