Maruti Suzuki, Renault and Datsun 7 Seater Car: भारतीय बाजार में 7 सीटर कार की काफी डिमांड है। वे लोग जिनकी फैमिली में 7 से 8 लोग हैं वे हैचबैक कार की बजाय 7 सीटर कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। बढ़ती डिमांड के चलते बीते कुछ समय में कई ऑटो कंपनियों ने 7 सीटर सेगमेंट में एंट्री मारी है।
वहीं कहीं लंबी ट्रिप पर जाने के लिए भी 7 सीटर कार बेहतर मानी जाती है। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है तो आपको 7 सीटर कार के तीन बेहतर ऑप्शन मिल जाएंगे।
Renault Triber: देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार में शुमार है यह कार 4.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में 2019 में लॉन्च की गई थी। इस कार की अबतक 75 हजार से ज्यादा यूनिट्स सेल की जा चुकी हैं। इसमें 1.0 लीटर क्षमता वाला 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 70बीएचपी की अधिकतम पावर और 96एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस कार में आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाएगा।
Datsun Go Plus: मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार 68पीएस की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में मैनुअल एयर कंडिशन और 14 इंच का एलॉय व्हील मिलेगा। इसमें 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5000 आरपीएम पर 67 एचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 104 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.25 (एक्स शो रूम प्राइस, दिल्ली) है।
Hyundai Alcazar: 2 लाख रु से भी कम डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं ये SUV, जानें पूरी डिटेल
Maruti Suzuki Eeco: इस कार की शुरुआती कीमत 4.08 लाख रुपये (एक्स शो रूम प्राइस) है। इसमें 1196 सीसी का इंजन लगा है जो कि 73 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 101 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार एक लीटर पेट्रोल पर 16.11 किमी/लीटर का माइलेज मिलेगा। पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग और पावर स्टीयरिंग मिलेगा। कंपनी ने पिछले महीने इसके कुल 9,218 यूनिट्स की बिक्री की है। खास बात यह है कि कॉमर्शियली और घरेलु दोनों तरह से इस कार का इस्तेमाल होता है।