भारतीय बाजार में कई ऐसी कार हैं जो कि कॉफी पॉपुलर हैं। यूं कहा जाए कि ये ऐसी कार हैं जो कि किसी परिचय की मोहताज नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में इन कारों की काफी डिमांड रहती है। यही वजह है कि लोगों के बीच इन कार की मांग हमेशा रहती है। कंपनियां भी इन कार की प्रोडक्शन पर खासा ध्यान देती हैं।
कुछ ऐसी कारें हैं जो काफी लंबे अरसे से सड़कों पर अपनी पहचान को कायम किए हुए हैं। कई बार ग्राहक अपनी आर्थिक स्थिति के चलते इन पॉपुलर कार को खरीदने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में कार कंपनियां भी लोगों की इस जरूरत को बखूबी समझती हैं।
यही वजह है कि हर कार का बेस मॉडल जरूर बाजार में उतारा जाता है। बेस मॉडल में काफी कम फीचर मिलते हैं और यह टॉप मॉडल की तुलना में काफी सस्ती होती है। आइए भारतीय बाजार में मौजूद कुछ पॉपुलर कारों के बारें में जानते हैं:-
Alto 800: भारतीय बाजार में छोटी और बेहतर माइलेज वाली कार की काफी डिमांड है। अगर आप भी ऐसी ही कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी अल्टो 800 खरीद सकते हैं। इस कार की कीमत के बात करें तो शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये (STD Petrol) है। हालांकि यह ऑन रोड पर 3,29,835 रुपये (नई दिल्ली) है। मारुति सुजुकी वेबसाइट के मुताबिक यह कार 22.05 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
Vitara Brezza: मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा बेहतरीन कार मानी जाती है। मिनी एसयूवी लुक वाली यह कार ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महज 83 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इसका बेस मॉडल LXI (Petrol) घर ले जा सकते हैं।
Maruti Swift: मारुति सुजुकी की ‘स्विफ्ट’ वैल्यू फॉर मनी कार मानी जाती है। कंपनी की इस हैचबैक की भारतीय बाजार में काफी मांग है। स्विफ्ट के बेस मॉडल (LXI Petrol) की कीमत 6,28,610 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।