नए साल पर एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने LPG के दामों में कुछ कमी की है, जिस कारण से एलपीजी सिलेंडर के दामों में गिरावट की हुई। दाम में गिरावट 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी है, जो 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर पर हुई है। कमर्शियल के लिए प्रयोग में आने वाले 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपये की कटौती की गई है। एएनआई के अनुसार अब 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से दिल्ली में 1998.50 रुपये होगी।
पिछले महीने हुई थी वृद्धि
अभी पिछले माह दिसंबर में कमर्शियल यूज में लाए जाने वाले 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद से इसकी कीमत दिल्ली में 2 हजार रुपए के पार पहुंचकर 2,101 रुपए हो गई थी। यह बढ़ोतरी 2012-13 के बाद की सबसे बडी बढ़ोतरी थी, जो उस वर्ष के दौरान 2200 रुपये प्रति सिलेंडर थी।
इन सिलेंडरों के कीमत में नहीं हुई कमी
कमर्शियल यूज वाले सिलेंडरों को छोड़कर घरेलू प्रयोग वाले सिलेंडर- 14 किलो, 5 किलो, 10 किलो कंपोजिट या 5 किलो कंपोजिट सिलेंडर वजन वाले कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है और उनकी कीमतें समान हैं। कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर के कीमत में घटौती होने के कारण रेस्तरां, भोजनालयों और चाय की दुकानों आदि को राहत मिलेगी, जो 19 किलो के सिलेंडर के सबसे बड़े उपयोगकर्ता हैं।
किस शहर में कितना है दाम
- दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 100 रुपये की कटौती के बाद 1998.50 रुपये होगी।
- कोलकाता में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत अब 2,072 रुपये होगी।
- मुंबई में 19 किलो के सिलिंडर की कमर्शियल गैस की कीमत अब 1,948.5 रुपये होगी।
- चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,132 रुपये होगी।
एलपीजी की कीमतों की जांच कैसे करें
इसकी जांच करने के लिए आपको उस तेल कंपनी के वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका आप गैस उपयोग कर रहे हैं। यहां पर कंपनी हर महीने अपने गैस का रेट सिलेंडर के हिसाब से जारी करती है। यहां आप अपने शहर के सिलेंडर के दाम की जांच कर सकते हैं।