हाल ही में एलन मस्क का नाम हर्ट्स की दुनिया की सबसे अमीरों की सूची में शामिल हुआ है। इस समय टेस्ला के मालिक मस्क की कुल संपत्ति 2.71 लाख करोड़ रुपए (36.2 बिलियन डॉलर) हो चुकी है। इसी के साथ इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली उनकी कंपनी टेस्ला ने एक लाखवीं कार भी बना ली है। मस्क ने टेस्ला के जरिए इलेक्ट्रिक कार की दुनिया और बाजार में धमाल मचा दिया है। पिछले दो वर्षों में भारत में भी इलेक्ट्रिक कार का बाजार बेहद तेज गति से बढ़ रहा है।

लेकिन एक दशक पहले तक एलन मस्क का नाम दुनिया के रईसों में नहीं गिना जाता था। अब उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो इलेक्ट्रिक कारों और अपनी कंपनी के बारे में बात करते दिख रहे हैं। यह वीडियो साल 2008 का है। वायरल वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे एक समय उनकी जिंदगी नाम मात्र के पैसों पर कट रही थी। टेस्ला का मालिक होने के बाद भी वो उस कंपनी से होने वाली कमाई को रिसर्च एंड डेवलपमेंट में खर्च कर रहे थे। ताकि कम खर्च वाली पर्यावरण अनुकूल गाड़ी बना सकें और उसे बेहतर भी कर सकें।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर खुद एलन मस्क ने भी कमेंट किया है। वीडियो में एलन मस्क से यह पूछा गया कि वो महंगी कारों से मुकाबला कैसे करेंगे? इस पर उन्होंने कहा था, हर नई टेक्नोलॉजी को ऑप्टिमाइज होने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि आप महंगी गाड़ियों से शुरुआत करके लो-कॉस्ट कार नहीं बना सकते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग एलन मस्क के विजन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

गौरतलब है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में भी अपने कदम जमाना चाहती है। इसके लिए मस्क ने भारत सरकार से करों में छूट की अपील की है। दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश के अरबपतियों पर टैक्स लगाने का विचार किया है। मस्क ने इससे नाखुशी जाहिर की है। इन सबके बावजूद एलन मस्क के लिए एक और खुशखबरी यह है कि सिंगापुर में सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में टेस्ला नंबर एक पर आ गई है।