Tata Tiago: टाटा मोटर्स की टियागो कार बेहद ही पॉपुलर हैचबैक है। अबतक कंपनी टाटा ने हाल के दिनों में Tiago, Tigor, Nexon, Altroz और Harrier जैसी कारें लॉन्च की हैं। टियागो कार यूथ के बीच काफी लोकप्रिय है।

सेफ्टी से लेकर फीचर्स और पावर तक में यह कार शानदार है और रेट के मामले में भी यह बजट से बाहर नहीं है। यदि आप टाटा टियागो की मैन्युअल कार का बेस मॉडल (XE, Petrol) लेते हैं तो यह आपको 4,70,000 रुपये (दिल्ली, एक्सशोरूम) में मिल सकती है। यह 5 सीटर कार है यानी इसमें अधिकतम पांच लोग बैठ सकते हैं।  इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है।

अगर आप इस कार का यह मॉडल लेना चाहते हैं तो 52,000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। इतनी पेमेंट देकर आप यह कार घर लेकर जा सकते हैं। इस कार पर आपको कुल पांच साल के लिए लोन लेना होगा।

लोन की रकम 4,69,239 रुपये होगी और आपको प्रति माह 9,924 रुपये देनी होगी। इस दौरान आपको कुल 1,26,201 रुपये देने होंगे। आपको लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी ब्याज देना होगा।

वहीं अगर आप 6 साल के लिए लोन पीरियड फिक्स्ड करते हैं तो आपको ब्याज के रूप में 1,53,273 रुपये देने होंगे। इस दौरान आपको प्रति माह कुल 8,646 रुपये की ईएमआई देनी होगी।

वहीं अगर आप सात साल के लिए लोन पीरियड फिक्स्ड करते हैं तो आपको कुल 1,81,089 रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे। इस दौरान आपको प्रति माह कुल 7,742 रुपये भरने होंगे।