टाटा मोटर्स की Punch माइक्रो एसयूवी खरीदने का बेहतरीन मौका है। CarDekho के अनुसार इस माइक्रो एसयूवी को केवल 62 हजार रुपये डाउन पेमेंट घर लाया जा सकता है। आपको बता दें हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने सभी पैसेंजर व्हीकल की कीमत में इजाफा किया है। जिसमें कंपनी ने पंच एसयूवी की कीमत में भी 16 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है जो कि 18 जनवरी से लागू हो गई है। अगर आप भी Punch माइक्रो एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए आपको मंथली कितने रुपये की ईएमआई देनी होगी।

Tata Punch माइक्रो एसयूवी की कीमत – टाटा मोटर्स ने पंच माइक्रो एसयूवी को 8 वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5,64,900 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9,28,900 रुपये है। टाटा पंच के बेस वेरिएंट को 62 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर घर लाया जा सकता है। जिसके लिए मंथली 11,820 रुपये की EMI देनी होगी।

Tata Punch का इंजन – Tata Motors का दावा है कि मैनुअल ट्रांसमिशन पर यह एसयूवी 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT पर 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। टाटा ने इस एसयूवी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 6.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे और 16.5 सेकंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देता है।

Tata Punch के फीचर्स – Tata Punch के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टच स्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम लगाया गया है। स्‍टीयरिंग कंट्रोल, 366 लीटर बूट स्‍पेस, फ्रंट और रीयर पावर विंडो, एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, रीयल फ्लैट सीट, फुली ऑटोमैटेड टेम्‍पेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स आपको आकर्षित करते हैं।

यह भी पढ़ें: बस 82 हजार देकर खरीदें Tata Tigor XZ CNG वेरिएंट, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेगी शानदार माइलेज

Tata Punch के सेफ्टी फीचर्स – Tata Punch एसयूवी को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट (NCAP crash test) में एडल्‍ट सेफ्टी में पांच स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल एयरबैग दिए गए। इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और कॉर्नर सेफ्टी कंट्रोल मिलेगा।