Tata Nexon Electric Car: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की डिमांड में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ने आम नागरिकों की जेब पर असर डाला है। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीक्ल एक बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। बिना पेट्रोल और डीजल के सिर्फ बिजली से चलने वाली कार की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि कार कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार पर फोकस कर रही है।
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी भी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट बेचती है। इस कार की खासियत यह है कि सिंगल चार्ज पर 312 किलो मीटर की रेंज देती है। आप 1 लाख 47 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार के XM (Electric) वेरिएंट को घर ले जा सकते हैं।
इस कार की कुल कीमत 14,66,067 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 13,19,067 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। पांच साल के दौरान आपको कुल 16,73,820 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 3,54,753 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 27,897 रुपये का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए भी लोन सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 17,49,888 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 4,30,821 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 24,304 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
लोन अमाउंट | ब्याज दर | लोन टेन्योर | ईएमआई | कुल ब्याज | कुल भुगतान |
13,19,067 | 9.8 | 5 | 27,897 | 3,54,753 | 16,73,820 |
13,19,067 | 9.8 | 6 | 24,304 | 4,30,821 | 17,49,888 |
इस कार के फीचर्स की बात करें तो आपको ई-ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), बच्चे की सीट के लिए आईएसओफिक्स एंकरेज, चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक्स मिलता है। इस कार में आपको 30.2 kWh li-ion बैटरी, 7-इंच की टीएफटी ड्राइवर इनफार्मेशन डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलेगा।