टाटा मोटर्स ने बुधवार को नई टिगोर ईवी लॉन्च कर दी है। यह पेसेंजर व्हीक्ल सेगमेंट में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इसकी बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप बुकिंग के जरिए शुरू की है। ग्राहक 21,000 रुपये में इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक इसकी बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी।
अगर आप नई Tigor EV खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या चुनिंदा Tata Motors के चुनिंदा शोरूम से बुक कर सकते हैं।Tigor EV में 26 kWh का ली-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिसे 50kW फास्ट चार्जर में 60 मिनट से भी कम समय में फुल किया जा सकता है।
कंपनी मालिक की पसंद की जगह पर 15ए एसी वॉल बॉक्स सॉकेट भी लगाएगी। होम चार्जिंग के लिए इसे 0% से 80% तक चार्ज होने में लगभग 8.5 घंटे का समय लगता है। बैटरी को 8 साल के वारंटी पैकेज के तहत कवर किया गया है। Tata Tigor EV की कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत में होने की उम्मीद है।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
वहीं लॉन्च के दौरान लगभग 300 किमी/चार्ज की ड्राइविंग रेंज का खुलासा भी किया जा सकता है। नए 2021 Tata Tigor EV के इंटीरियर का भी खुलासा किया गया है और ये निश्चित रूप से अच्छे और साफ दिखते हैं। चारों ओर नीले रंग की पट्टियां दी गई हैं जो एक सुखद एहसास देते हैं और आपको याद दिलाते रहते हैं कि यह एक इलेक्ट्रिक वाहन है। इसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर और 4 ट्वीटर के साथ आता है।
यह कार 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। ग्राहकों को बेहतर राइडिंग अनुभव देने के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में 30 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जिनमें रिमोट कमांड और रिमोट डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं।
