नए साल के पहले ही दिन एअर इंडिया ने अपने यात्रियों को तोहफा दिया है। एअर इंडिया डोमेस्टिक फ्लाइट में फ्री वाई-फाई इंटरनेट सर्विस शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइंस बन गई है। यह सर्विस एअर इंडिया के इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर पर पहले से ही दी जा रही है, अब इसे डोमेस्टिक रूट पर पायरलट प्रोजेक्ट प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया है।
एअर इंडिया समय के साथ अपने बेड़े के अन्य विमानों पर भी यह सेवा शुरू करने का प्लान बना रही है। एयरलाइंस ने बताया कि वाई-फाई सर्विस लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉयड ओएस वाले स्मार्टफोन पर फ्री में मिलेगी।
एअर इंडिया की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि एयरबस A350, बोइंग 787-9 और एयरबस A321 नियो विमानों में सवार यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते समय इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस तरह यात्री एक बार में कई डिवाइस पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
फ्लाइट में कैसे इस्तेमाल करें Wi-Fi?
अपनी डिवाइस पर वाई-फाई एनेबल करें और वाई-फाई सेटिंग पर जाएं।
एअर इंडिया ‘वाई-फाई’ नेटवर्क सिलेक्ट करें।
एक बार ब्राउजर में एअर इंडिया पोर्टल पर रीडायरेक्ट होने पर अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें।
इसके बाद फ्री इंटरनेट एक्सेस का आनंद लें।
एअर इंडिया समूह के बेड़े में विमानों की संख्या
एअर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने बुधवार को कहा कि प्राइवटाइजेशन के बाद से कंपनी ने काफी प्रगति की है और आने वाले सालों में इसकी ग्लोबल रीच और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि घरेलू और कम दूरी के अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की सेवा देने वाले एकल-गलियारे वाले बेड़े की आंतरिक मरम्मत का काम जारी है और यह 2025 के मध्य तक पूरा हो जाएगा।
घाटे में चल रही एअर इंडिया को जनवरी 2022 में टाटा समूह ने सरकार से अधिग्रहित कर लिया था। यह एक महत्वाकांक्षी पंचवर्षीय परिवर्तन योजना से गुजर रही है। एअर इंडिया ने 2024 में विस्तारा का अपने साथ विलय पूरा कर लिया और साथ ही एअर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट का एकीकरण भी किया। विल्सन ने अपने नववर्ष संदेश में कहा कि इन विलयों और नए विमानों की आपूर्ति से एअर इंडिया समूह के बेड़े में विमानों की संख्या 300 हो गई है, जिससे उसे 100 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक विस्तार करने में मदद मिलेगी। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग