Precautions while using LPG cylinder: एलपीजी गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करते वक्त ग्राहकों को कई तरह की सावधानियों को अपनाना होता है। अक्सर देखने को मिलता है जिसमें ग्राहकों की लापरवाही के चलते वे हादसे का शिकार हो जाते हैं। गैस एक अदृश्य प्रदार्थ है और कब हम इससे होने वाले नुकसान की चपेट में आ जाए हमें पता भी नहीं लगता। महज कुछ ही सेकेंड्स में हम बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। ऐसा कई बार देखने को भी मिला है।

लापरवाही या दुर्घटना की वजह होती है ग्राहकों का सुरक्षा टिप्स से अनजान होना। एलपीजी गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करने से पहले सुरक्षा टिप्स को जानना बेहद जरूरी है।

– हमेशा बीआईएस का उपयोग करे- प्रामाणिक स्रोतों से मंजूर उपकरण
– बीआईएससे प्राप्त करें – अधिकृत एलपीजी वितरकों से ही एलपीजी रेग्युलेटर और सुरक्षा रबर ट्यूब
– जांच करें कि एलपीजी सिलेंडरों पर कंपनी सील और सुरक्षा कैप बरकरार है
– आप रसोई गैस के सुरक्षित उपयोग के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, तो लेकर आनेवाले व्यक्ति से बताने के लिये कहे
– एलपीजी सिलेंडर गर्मी के अन्य स्रोतों से दूर रखें
– जहां एलपीजी गैस सिलेंडर प्रयोग में है,वहां कभी फर्श पर मिट्टी का तेल या अन्य स्टोव ना रखे
– पहले माचिस जलाये बाद में बर्नर का नॉब खोले
– हमेशा सूती कपड़े और सूती एप्रन का प्रयोग करें
– सिल्क, शिफॉन, आदि जैसे सिंथेटिक सामग्री का प्रयोग कभी ना करे
– वस्त्र पहनने के लिये है, बर्तन पकडने के लिये नहीं, केवल बर्तन होल्डर का प्रयोग करें।

अगर कभी आप इस स्थिति में फंसते हैं तो अपनी संबंधित गैस प्रोवाइडर कंपनी या डीलर से संपर्क साध सकते हैं। मसलन अगर आप इंडेन गैस के कस्टमर हैं तो आपको 1906 इमरजेंसी नंबर पर कॉल करना होगा। या फिर आप 1800-233-3555 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।