पेट्रोल पंपों पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहन चालक पेट्रोल और डीजल भरवाते हैं। कुछ ग्राहक तो बिना कुछ देखे ही पेमेंट कर देते हैं तो कुछ हद तक नजर बनाए रखते हैं। पेट्रोल पंपों पर बड़ी चालाकी से आपकी जेब काटी जाती है। पंपों पर मिलावटखोरी और कम तेल दिए जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। पेट्रोल पंपों पर आए-दिन धांधली की शिकायतें आती रहती हैं। ग्राहकों से पूरे पैसे लेने के बाद भी उन्हें कम तेल दिया जाता है।
ऐसे में पेट्रोल पंप से ईंधन की खरीदारी करते वक्त चौंकना रहने की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी सावधानियों के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप आसानी से ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं। थोड़ी जागरूकता आपको इस तरह की जालसाजी से बचा सकती है।
1. पेट्रोल, डीजल या सीएनजी भराते वक्त मीटर पर नजर रखें। गाड़ी से निकलकर फ्यूल टैंक के पास जाएंगे, तो बेहतर होगा।
2. मीटर पर जीरो डिजिट है या नहीं ये जरूर चेक करें। पंप पर तेल भराने से पहले गाड़ी से उतरक इसकी पुष्टि करें।
3. ग्राहकों को यह भी जांचना चाहिए कि मीटर पर ईंधन की सही मात्रा सेट की गई है या नहीं। बेहतर यही होगा कि आप डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप से ही खरीदारी करें।
4. अगर ईंधन भरवाते वक्त पेट्रोल पंप का मीटर बहुत तेजी से भाग रहा है तुरंत इस पर पेट्रोल कर्मी से बात करें। अगर मीटर ब्लींक कर रहा है तो मतलब सीधा है कि आपको पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल नहीं मिला है।
5. ग्राहकों पेट्रोल पंप पर ही पेट्रोल की जांच कर सकते हैं। इसके लिए वह एक कागज पर पेट्रोल की कुछ बूंदे रख सकते हैं अगर पेट्रोल में मिलावट होगी तो कागज में कुछ दाग रह जाएंगे। वहीं अगर पेट्रोल शुद्ध होगा तो वह बिना दाग छोड़े ही सूख जाएगा।