Royal Enfield Bullet 350: बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बीते जनवरी में अपनी सबसे सस्ती बाइक बुलेट 350 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महज 16 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस बाइक के X Electric Start मॉडल को घर ले जा सकते हैं।
इस दौरान आपको तीन साल यानी 36 महीने के लिए लोन लेना होगा और ईएमआई का भुगतान करना होगा। इस बाइक की कुल कीमत 1,63,548 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 1,47,548 रुपये लोन लेना होगा जिसपर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।
इस तरह पांच साल में आपको कुल 1,90,476 रुपये का भुगतान करना होगा। इस कुल भुगतान किए गए अमाउंट में से 42,928 रुपये ब्याज होगा। 36 महीने के लिए आपको हर महीने 5,291 रुपये ईएमआई भरनी होगी।
वहीं आप चाहते हैं कि ईएमआई कम हो तो आप पांच साल यानी 60 महीने के लिए भी बाइक को फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान 16 हजार रुपये की ही डाउनपेमेंट करनी होगी और कुल 1,47,548 रुपये को लोन लेना होगा। इस दौरान आपको कुल 2,19,120 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 71,572 रुपये ब्याज होगा। 60 महीने के दौरान आपको कुल 3,652 रुपये का भुगतान करना होगा।
मालूम हो कि भारतीय युवाओं के बीच इस बाइक की काफी डिमांड रहती है। कई सालों से इस बाइक का जलवा बरकरार है। बुलेटे की सबसे बड़ी खासियत इसके लुक्स के साथ-साथ इसकी बेहतरीन प्रफॉर्मेंस है।