देश में पिछले कुछ समय से मिनी एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ गई है। ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में काफी बेहतर विकल्प ला रही हैं। कम बजट में मिनी एसयूवी की भी बाजार में काफी डिमांड है।

ऐसी है एक कार हुंडई वेन्यू भी है। जो कि लगातार सबसे ज्यादा डिमांडिंग मिनी एसयूवी कार में से एक है। यह 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिनी एसयूवी कार में शामिल रही है। इसका सीधा मुकाबला किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारों से रहता है।

अगर आप भी वेन्यू को खरीदने का मन बना चुके हैं तो महज 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार E Diesel (Diesel) वेरिएंट खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट की कीमत 8.16 लाख रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।

इस कार पर आपको कुल पांच साल के लिए 8,46,779 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इसपर आपको कुल 10,74,480 रुपये भरने होंगे। आपको ब्याज के रूप में 2,27,701 रुपये भरने होंगे। आपको पांच साल तक प्रति माह 17,908 रपये भरने होंगे।

वहीं आपका बजट कम है और आप ईएमआई कम भरना चाहते हैं तो 6 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस तरह आपको कुल 11,23,344 रुपये भरने होंगे जिसमें से ब्याज के रूप में 2,76,565 रुपये होंगे। आपको हर महीने 15,602 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।