बड़े अरमानों से खरीदी गई कार को लेकर सभी गंभीर रहते हैं। कार का ख्याल रखने में कोई कोताही नहीं बरतते। कार को फिट रखने के लिए जानकारी भी लेते रहते हैं। हालांकि फिर भी हम पूरी तरह फिट रखने में कुछ गलतियां करते हैं। जैसे बदलते मौसम के साथ कार को कुछ ज्यादा ही ख्याल की जरूरत होती है। बिल्कुल वैसे ही जैसे हम अपना ख्याल रखते हैं। मगर हम अमूमन सर्दियों में कार को तैयार रखने में कोताही बरत ही देते हैं। इससे आपकी गाड़ी की परफॉरमेंस पर फर्क पड़ता है। जिससे आपको परेशानी उठानी पड़ती है। मगर आज हम आपके लिए ऐसे टिप्स लाएं हैं, जिन्हें अपनाकर आपकी कार आपको सर्दियों में भी परेशान नहीं करेगी।
टायर
टायर किसी भी गाड़ी का महत्वपूर्ण पार्ट है। हर मौसम में इनका ख्याल रखना चाहिए लेकिन सर्दियां में टायर्स का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। सर्दियों के समय में टायरों में हवा का प्रेशर ठीक होना चाहिए क्योंकि टायर का दबाव हवा के तापमान में गिरावट के साथ गिर सकता है। इसके साथ ही अगर आप कम हवा के साथ गाड़ी चलाते हैं तो टायर जल्द खराब भी होते हैं। इसके साथ ही गाड़ी के माइलेज पर भी फर्क पड़ता है।
बैटरी
सर्दियों के मौसम में बैटरी भी खास ख्याल मांगती है। बैटरी की बदौलत ही तो गाड़ी स्टार्ट होती है। ठंडे मौसम में बैटरी के अंदर पड़ा तरल पदार्थ गाढ़ा होने लगता है, जिससे करंट अच्छी तरह से नहीं पास होता। अगर बैटरी पर सफेद पाउडर जमा हो रहा है तो उसे गर्म पानी के साथ हार्ड ब्रश से साफ कर दें। अगर कार की लाइट्स डिम होने लगीं हैं या हॉर्न बजाते समय आवाज ठीक तरह से नहीं आ रही है तो यह संकेत है कि बैटरी खराब होना शुरू हो गई है।
कूलेंट
कूलेंट गाड़ी का टेम्परेचर बढ़ने नहीं देता। कूलेंट को एंटीफ्रिज के नाम से भी जाना जाता है। कूलेंट ठंडे तापमान में यह आपके इंजन को फ्रीज होने से बचाता है। कूलेंट का काम सिर्फ यह नहीं होता कि वह गर्म इंजन को ठंडा करता है बल्कि कूलेंट ठंडे तापमान में यह आपके इंजन को फ्रीज होने से बचाता है। अगर आप कार की परेशानी से बचना चाहते हैं तो कूलेंट का भी ध्यान रखें। सलाह दी जाती है कि गाड़ी में कूलेंट और पानी को 50-50 के अनुपात में रखें।
लाइट्स
सर्दियों में कार की लाइट का ख्याल जरूर रखना चाहिए। सर्दियों में तो सुबह और शाम को अच्छी लाइट की जरूरत खात तौर पर पड़ती है। इसके सा ही ध्यान यह भी दें कि लाइट का शेप सही हो। मतलब लाइट का फोकस गलत तो नहीं। इसके साथ ही फॉग लाइट, टर्न सिग्नल, ब्रेक लाइट, पार्किंग लाइट का भी सर्दियों में ध्यान रखना चाहिए।
वाइपर ब्लेड
वैसे तो वाइपेर ब्लेड की जरूरत बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा पड़ती है। लेकिन सर्दियों में भी इनकी जरूरत पड़ती ही है। सर्दियों में पड़ने वाले कोहरे से आप इसकी ही मदद से आपना सफर लगातार बनाए रख पाते हैं। इसलिए वाइपर ब्लेड को समय समय पर देखते रहें अगर घिसने लगे हैं तो इन्हें तुरंत बदलवा लें।

