वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के ‘True Value’ स्टोर के जरिए पुरानी कार की बिक्री की जाती हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आपको एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ आसानी से कार मिल जाएगी। ज्यादा पुरानी कार खरीदना रिस्क से भरा माना जाता है, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा 2 से 4 साल पुरानी कार खरीदना बेहतर माना जाता है।

अगर आप भी पुरानी कार खरीदने का मन बन चुका है तो ‘True Value’ की वेबसाइट पर विजिट कर गाड़ियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा देशभर में फैले इनके स्टोर पर भी विजिट कर सकते हैं।

Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज

ये हैं कुछ विकल्प:-

  1. Swift Dzire: कंपनी 2015 मॉडल की Swift Dzire VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 4,95,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 77,671 किलोमीटर चल चुकी है।
  2. Swift Dzire: कंपनी 2016 मॉडल की Swift Dzire VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 5,40,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 42,526 किलोमीटर चल चुकी है।
  3. Swift Dzire: कंपनी 2015 मॉडल की Swift Dzire VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 4,50,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 34,346 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।