अगर आप पुरानी बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कमर्शियल वेबसाइट Droom.in पर विजिट कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आपको सेकंड हैंड स्कूटी, सेकंड हैंड स्पोर्ट्स बाइक, सेकंड हैंड बुलेट, पल्सर, हार्ले डेविडसन समेत तमाम ब्रांड्स की पुरानी बाइक्स मिल जाएंगी।

वेबसाइट पर आपको बिक्री के लिए उपलब्ध बाइक्स की कुछ अहम जानकारियां भी मिल जाएंगी। मसलन बाइक कितनी पुरानी है, कितने किलोमीटर चल चुकी है आदि। अगर आपका बजट 40 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये के बीच है तो ये हैं वेबसाइट पर उपलब्ध कुछ विकल्प:-

Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज

  1. Suzuki Gixxer: इस बाइक का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 13,568 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 63 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 155 सीसी का इंजन लगा है जो कि 14 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 48,000 रुपये रखी गई है।
  2. TVS Victor Premium Edition: इस बाइक का 2018 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 42,200 किलो मीटर चल चुकी है। इसमें 110 सीसी का इंजन लगा है जो कि 14 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 30,612 रुपये रखी गई है।
  3. Suzuki Gixxer SF ABS: इस बाइक का 2018 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 42,200 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 38 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 155 सीसी का इंजन लगा है जो कि 14.60 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 40,000 रुपये रखी गई है।

नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।