साइबर ठग पेटीएम केवाईसी के नाम पर लोगों को अलग-अलग तरीकों से ठगी का शिकार बनाते हैं। ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जिसमें लोगों को पेटीएम केवाईसी के नाम पर ठग लिया गया हो। इस ठगी को अंजाम देने के लिए साइबर ठग लोगों की कम जानकारी का फायदा उठाते हैं। साइबर ठग पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे लोगों को कॉल कर बैंक खाता खाली कर लेते हैं।

साइबर ठग फर्जी लिंक, रिमोट एप का कोड, बैंक अकाउंट बंद का डर दिखाकर, केवाईसी चेक और रिफंड के नाम पर ठगी करते हैं। फर्जी लिंक की बात करें तो ग्राहकों को एक एसएमएस के जरिए पेटीएम का ही लिंक भेजा जाता है। इसके जरिए कैशबैक का लालच दिया जाता है। इसके बाद ग्राहक के पेटीएम आईडी पासवर्ड से लॉग इन कर बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

वहीं रिमोट एप कोड के जरिए ठगी के तरीके की बात करें तो इसमें ग्राहकों को एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही एप डाउलनोड कर ली जाती है और उसका कोड ठगों को पता चलता है तो खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं। इस एप के जरिए ग्राहक के मोबाइल का रिमोट एक्सेस ठगों के पास पहुंच जाता है।

इसके अलावा ठग ग्राहकों को बैंक अकाउंट बंद का डर दिखाकर, केवाईसी चेक और रिफंड के नाम पर भी ठगी का शिकार बनाते हैं। ऐसे में आपके पास इस तरह का कॉल आए जिसमें पेटीएम केवाईसी के नाम पर फर्जी लिंक, रिमोट एप का कोड, बैंक अकाउंट बंद का डर दिखाकर, केवाईसी चेक और रिफंड की बात कही जाए तो सावधान हो जाएं वर्ना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।