शिक्षा आज के समय में महंगी हो चुकी है, जिस कारण से कई लोग अपने बच्चे की पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में बैंकों द्वारा छात्रों को एजुकेशन लोन दिया जाता है। जिससे की छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। इसके अलावा कई लोग लोन नहीं लेना चाहते हैं, ऐसे में वे अपने पीएफ का पैसा या फिर निवेश का पैसा निकालकर बच्‍चे को पढ़ाते हैं।

यहां स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया जा रहा है, जो बच्‍चों की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन या पीएफ से पैसा निकालने से कहीं बेहतर विकल्‍प हो सकता है। प्रमुख बैंकों द्वारा स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने का विकल्‍प दिया जाता है। SBI, HDFC और ICICI बैंक छात्र क्रेडिट कार्ड बनवाने की अनुमति देते हैं, जिसे पैरेंट्स के द्वारा अप्‍लाई कराया जा सकता है।

क्‍या है स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड
छात्रों की पॉकेट मनी, महीने के खर्च, विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट में जरूरत की चीजें खरीदने और फीस जमा करने आदि के खर्च के लिए स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड की शुरूआत की गई है। इससे माता-प‍िता पर बच्‍चों की पढ़ाई के खर्च का बोझ कम हो सकता है। इस क्रेडिट कार्ड में समय से पेमेंट कर देने पर आपको कोई ब्‍याज भी नहीं देना पड़ता है। हालाकि इसे केवल 18 साल से ऊपर के छात्रों के लिए ही जारी किया जाता है, जो कॉलेज या किसी अन्‍य टेक्निकल डिग्री हासिल कर रहे हों।

कौन से दस्‍तावेजों की पड़ती है जरूरत
स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए छात्र का पैन कार्ड, कॉलेज आईडी और पर्सनल आईडी प्रूफ की आवश्‍यकता होती है। इसके साथ ही पैरेंट आईडी की भी जरूरत पड़ती है।

कैसे मिलेगा कार्ड
स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आप SBI, HDFC और ICICI बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इन बैंकों की वेबसाइट पर जाकार विजिट कर सकते हैं। बैंक में जाकर आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्‍लाई करना होगा। साथ ही पूरे दस्‍तावेज सब्मिट करने होंगे, जिसके बाद बैंक द्वारा कुछ समय के अंतराल में क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।