Storm Motors Electric Vehicle: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की डिमांड में बीते कुछ समय में काफी तेजी देखनी को मिली है। कार निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट पर अब खासा ध्यान देने लगी है। अगर आप पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से तंग आ चुके हैं तो इलेक्ट्रिक व्हीक्ल खरीद सकते हैं।

आने वाले दिनों में भारतीत सड़कों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी स्टोर्म मोटर्स (Storm Motors) की इलेक्ट्रिक टू-सीटर कार ‘Storm R3’ नजर आएगी। इसे इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार माना जा रहा है। Strom R3 की कीमत 4.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

लिथियम-आयन बैटरी वाली इस कार में की 10,000 रुपये के टोकन अमाउंट के जरिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। 1 लाख किलोमीटर या 3 साल की वारंटी के इस कार को बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Gravton Motors Quanta: 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये इल्केट्रिक टू-व्हीलर, जानें कितनी चुकानी होगी EMI

80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आने वाली यह कार फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। 15ए पॉवर आउटलेट के साथ इसे तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। ड्राइविंग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स दिए गए हैं।

कैबिन की बात करें तो इसमें 4.3 इंच टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पॉवर विंडो और क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।इस कार में आपको 12 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। आगे की तरफ दो हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और पीछे एक ड्रम ब्रेक मिलेगा। इस कार का लुक कुछ इस तरह से बनाया गया है कि यह 2 बाइक की जितनी जगह में आसानी से पार्क हो जाती है।