अपने ग्राहकों के खाते और लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए State Bank of India ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है। दरअसल, एसबीआई ने 1 जनवरी OTP बेस्ड ATM ट्रांजैक्शन की सेवा दे रहा है। SBI की ये सुविधा 10 हजार से ज्यादा की निकासी पर मिलेगी। इसके लिए आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा पर जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं। यह सुविधा SBI के सभी ATMs पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सक्रिय रहेगी। अगर आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की तो 10 हजार से ज्यादा कैश निकालने में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
SBI ग्राहकों को एटीएम जाते समय अपना फोन भी अपने साथ रखना होगा क्योंकि 10 हजार रुपए से ज्यादा की निकासी पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी जिसके बाद ही आप निकासी की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
SBI ने अपने बैंक ग्राहकों से नंबर रजिस्टर और अपडेट कराने की अपील की है। SBI द्वारा जारी ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई है।
हालांकि की नॉन- एसबीआई एटीएम में यह सुविधा नहीं है। आपको एसबीआई एटीएम पर ही यह सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि देशभर में एसबीआई की लगभग 22 हजार शाखाएं हैं। इसके अलावा स्टेट बैंक के 58500 एटीएम हैं। फेसबुक , यूट्यूब और लिंक्डइन पर एसबीआई के काफी फॉलोवर्स हैं।
[bc_video video_id=”6054645943001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]