SBI relaunched its Aadhaar-based instant digital savings account facility: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने शुक्रवार को आधार आधारित डिजिटल सेविंग अकाउंट सुविधा को फिर से शुरू कर दिया। बैंक के वे ग्राहक जो Yono मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं उन्हें इसका सीधा फायदा पहुंचेगा। आधार के जरिए ग्राहक अब घर बैठे ही अकाउंट को खुलवा सकते हैं। इसके साथ ही बैंक इन अकाउंट पर रुपये एटीएम डेबिट कार्ड भी करवा रहा है।
बैंक के मुताबिक, इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट’ सिर्फ पैन और आधार नंबर के साथ खुल सकता है। इस दौरान ग्राहक कागज रहित और तत्काल डिजिटल सेविंग अकाउंट सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। ग्राहकों को खाता खुलवाने के लिए बैंक आने की भी जरूरत नहीं। लोगों को आसान डिजिटल बैंकिंग सेवाएं देने के लक्ष्य से इस सेवा को रि-लॉन्च किया गया है।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ‘इस खाते में सभी विशेषताएं हैं जो हमारे ग्राहकों को बैंक ब्रांच में जान बिना एक सुविधाजनक, परेशानी मुक्त और कागज रहित बैंकिंग अनुभव प्रदान करेगी।’ बैंक के मुताबिक इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट धारकों को 24×7 बैंकिंग एक्सेस मिलता है।
खाता खोलने के लिए, ग्राहकों को योनो ऐप डाउनलोड करना होगा, अपना पैन और आधार विवरण दर्ज करना होगा पासवर्ड दर्ज करना होगा और अन्य मांगी गई जानकारियों को भी दर्ज करना होगा। इस तरह वह कुछ ही मिनटों में अपना ‘इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट’ खोल सकेंगे। ग्राहकों के लिए नोमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है जो एसएमएस अलर्ट और क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के साथ किया जा सकता है। इन ऑनलाइन खातों में यूजर्स को अपनी पसंद की एक होम ब्रांच भी सलेक्ट करनी होगी।