मिनिमम बैलेंस के झंझट बगैर बैंक खाता चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) हाल ही में नया बचत खाता लेकर आया है। नाम है- बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (बीएसबीडी) अकाउंट।

अगर आप ये खाता खुलवाएंगे, तो इसमें आपको रूपे डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग सरीखी बाकी बचत खातों वाली सुविधाएं मिलेंगी। खास बात है कि इसमें मिनिमम बैलेंस की शर्त का झंझट भी नहीं है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी 10 अहम बातें-

1- बैंक के मुताबिक, ये जीरो बैलैंस वाले खाते मुख्य रूप से समाज के कमजोर तबकों के लिए हैं, जिससे वे बगैर किसी अतिरिक्त शुल्क के बैंक खाता खुलवा सके।

2- एसबीआई की सभी शाखाओं में ये खाते खोले जा सकते हैं। बैंक इसके अलावा उपभोक्ताओं को विकल्प देता है कि वे अपने पहले से चल रहे बचत खातों को बीएसबीडी खातों में तब्दील करा लें। ये प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है।

3- मिनिमम बैलेंस के साथ इस खाते में अधिकतम रकम रखने को लेकर भी कोई बाध्यता नहीं है।

4- ये खाता कोई भी खुलवा सकता है, बशर्ते वह नो योर कस्टमर (केवाईसी) के नियमों पर खरा उतरता हो।

5- बैंक इस खाते में उपभोक्ताओं को उतना ही ब्याज मुहैया कराता है, जितना कि अन्य बचत खातों में दिया जाता है। फिलहाल बचत खातों में रखे गए बैलेंस पर 3.5 फीसदी (एक करोड़ रुपए के नीचे) ब्याज दिया जाता है।

6- एसबीआई इस खाते के साथ रूपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड मुफ्त में जारी करता है। अच्छी बात है कि उसके लिए किसी प्रकार का वार्षिक शुल्क भी नहीं लिया जाता।

7- निष्क्रिय बीएसबीडी खाते को दोबारा चालू कराने के लिए बैंक किसी प्रकार का शुल्क नहीं वसूलता।

8- न ही इस खाते को बंद करने पर एसबीआई कोई रकम वसूलता है।

9- भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोई भी शख्स एक बैंक में एक ही बचत खाता रख सकता है। ऐसे में अगर किसी का पहले से एसबीआई में खाता हो तो उसे यह जीरो बैलेंस वाले खाता खुलवाने से पहले उसे (पुराने वाले को) 30 दिनों में बंद कराना पड़ेगा।

10- बीएसबीडी खाते में महीने में सिर्फ चार बार पैसे निकलाने की इजाजत होगी, जिसमें एटीएम से किए जाने वाले विथड्रॉल, आरटीजीएस/एनईएफटी/ ब्रांच से निकाले जाने वाले पैसे/ट्रांसफर/ इंटरनेट डेबिट्स/स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस और ईएमआई सरीखी चीजें भी शामिल होंगी।

कैसे खुलेगा यह खाता?: एसबीआई का यह खाता खुलवाने के लिए केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी। आप इसके बाद चाहें तो अकेले या फिर ज्वॉइंट (साझे में) यह खाता खुलवा सकते हैं।