TVS Sports: त्योहारी सीजन में ऑटो सेक्टर में हर बार रौनक देखने को मिलती रही है। इसबार भी ये सिलिसिला जारी है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में एक ऐसी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं जो बेहतरीन माइलेज दे तो टीवीएस आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक टीवीएस स्पोर्ट्स पर ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दे रही है।
कंपनी के ऑफर के तहत ग्राहक 11,111 रुपये की डाउन पेमेंट के जरिए यह बाइक अपने घर ले सकते हैं। खास बात यह है कि ग्राहकों को इसके लिए प्रति माह 1555 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। यही नहीं कंपनी ग्राहकों को 100 फीसदी लोन की सुविधा भी दे रही है।
दरअसल कोरोना संकट के चलते लोगों की आमदनी पर सीधा असर पड़ा है। किसी को कम सैलरी मिल रही है तो किसी को नौकरी से निकाल दिया गया है। ऐसे में ग्राहकों की मौजूदा वित्तीय हालातों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने प्रति माह ईएमआई को कम से कम रखने की कोशिश की है। यही वजह है कि कंपनी 100 फीसदी लोन की सुविधा भी ऑफर कर रही है।
ये हैं बाइक की खासियतें: वर्तमान में टीवीएस स्पोर्ट के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 54,850 रुपये और सेल्फ स्टार्ट वाले मॉडल की कीमत 61,525 रुपये है। इस बाइक में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड ईंधन-इंजेक्ट इंजन दिया गया है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स से इंस्टॉल किए गए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलो मीटर प्रति घंटा है। यह बाइक 75 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है।