Sovereign Gold Bond Scheme, RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) सोवरेन गोल्ड बॉन्ड का छठा चरण शुरू करने जा रहा है। ग्राहकों को एकबार फिर सस्ती दर पर सोना खरीदने का मौका मिलेगा। आरबीआई 31 अगस्त से इसे शुरू करने जा रहा है। कोरोना संकट के बीच अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस स्कीम के तहत निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है।

आरबीआई ने तय किया है कि इस चरण में प्रति ग्राम गोल्ड 5117 रुपये में बेचा जाएगा। ग्राहक 4 सितंबर तक इसमें निवेश कर सकते हैं। यह वित्त वर्ष 2020-21 की छठा चरण होगा। इससे पहले तीन अगस्त से सात अगस्त के बीच पांचवां चरण ऑफर किया गया था। वहीं 6 जुलाई से 10 जुलाई तक भी यह निवेशकों के लिए खुला रखा गया था।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। ऐसे निवेशकों के लिए, गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,067 प्रति ग्राम तय किया गया है। वायदा बाजार में, सोना वर्तमान में 51,208 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

केंद्र सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सॉवरेन गोल्ड बांड जारी किए जाते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड उन निवेशकों के लिए अच्छा माना जाता है जो लंबे टाइम पीरियज के लिहाज से निवेश करना चाहते हैं और इसे मैच्योरिटी तक रखना चाहते हैं।

इस स्कीम के जरिए ग्राहकों को बाजार भाव से सस्ता सोना मिलता है। इस साल सॉवरेन गोल्ड बांड को निवेशकों का भी याानदार रिस्पांस मिला है। सरकार ने मई महीने में सॉवरेन गोल्ड बांड के जरिए 25 लाख यूनिट बेचकर 1168 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की थी।