Honda की कार खरीदने वाले ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि कंपनी ने अपने कुछ कार के मॉडलों के दाम बढ़ा दिए हैं। Honda Cars India कंपनी ने Honda City, Honda Amaze और Honda WR-V की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस साल अप्रैल के बाद यह दूसरी बढ़ोतरी है। होंडा की नवीनतम बढ़ोतरी तीनों मॉडलों और वर्तमान में उनके वेरिएंट में 11,900 रुपये से 20,000 रुपए के बीच की गई है।
HT ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक Honda WR-V एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में 11,900 रुपए जबकि डीजल वेरिएंट में 12,500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद होंडा WR-V की मौजूदा कीमत 8.88 लाख रुपए से 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) को गई है और शीर्ष वेरिएंट के लिए 12.24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
इसी तरह होंडा सिटी सेडान चौथी पीढ़ी के मॉडल की कीमत बढ़ोतरी के बाद 9.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बजाय मैनुअल वेरिएंट के लिए 9.50 लाख रुपए हो चुका है। होंडा सिटी सेडान की कीमतों में भी दोनों वेरिएंट (पेट्रोल और डीजल) के लिए 17,500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब Honda City सेडान की शुरुआती कीमत 11.46 लाख रुपए है और इसकी टॉप वेरिएंट की अधिकतम कीमत 15.47 लाख रुपए के साथ आएगी।
Honda Amaze फेसलिफ्ट सेडान, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था, के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमत में भी 12,500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद Honda Amaze की ताजा कीमत अब 6.43 लाख रुपए के बजाय 6.56 लाख रुपए हो चुका है। कार की कीमत अब 11.30 लाख रुपए की जगह 11.43 लाख रुपए होगी। इसी प्रकार Honda Jazz की कीमतों में भी 12,500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
गौरतलब है कि सरकार की ओर से थर्ड पार्टी बीमा लेना महंगा कर दिया गया है। इसे 1 जून 2022 से लागू कर दिया गया है। यानी अगर आप थर्ड पार्टी से इंश्योरेंस करते हैं तो अब आपको अधिक चार्ज देना होगा।
बता दें कि होंडा के साथ ही कई कंपनियों के कीमत में इस साल अप्रैल में दाम बढ़े थे। इन कीमतों में बढ़ोतरी की वजह चिप की कमी और कच्चे माल के दाम बढ़ना बताया गया था। हालाकि होंडा ने इन कारों में बढ़ोतरी की वजह नहीं बताई गई है।