हाल ही में रिलायंस जियो ने ग्रहकों को बड़ा झटका दिया। जियो को अब अन्य नेटवर्क की कॉल पर भी पैसे चुकाने होंगे। जियो ने एलान किया कि दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर बात करने पर प्रति मिनट 6 पैसे देने होंगे। इस ऐलान के बाद जियो ग्राहकों में हल्की मायूसी है। हालांकि अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को निराश नहीं किया है। एयरटेल ने इस क्रम में अपने ग्राहकों को खुश करने वाली एक सूचना जारी की है।
एयरटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा है। प्रिय ग्रहकों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि एयरटेल अपने ग्राहकों से आईयूसी चार्ज वसूलेगा। ऐसी खबरों पर ध्यान ना दें यह भ्रामक और झूठी खबर है। हम विश्वसनीयता के साथ भारत का अनलिमिटेड कॉलिंग नेटवर्क हैं। इससे पहले वोडाफोन आईडिया ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए बड़ा कदम उठाया था। वोडाफोन आईडिया ने इससे पहले ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि हम अपने ग्राहकों पर ऐसा बोझ नहीं डालना चाहते हैं। यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठाते रहेंगे।
IRCTC, Indian Railway: रेल टिकट रिजर्वेशन के ये हैं नए नियम, जानिए किस चीज के कट रहे कितने रुपए
Important announcement. pic.twitter.com/rtSEDUFidH
— airtel India (@airtelindia) 11 October 2019
गौरतलब है कि यह पहली बार है जबकि जियो अपने यूजर्स से वॉयस कॉल के लिए शुल्क लेने जा रहा है। जियो ने इसके लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा पैदा की गई अनिश्चितता को जिम्मेदार ठहराया है। जियो ने कहा है कि ट्राई ने इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (आईयूसी) के मुद्दे को फिर खोल लिया है। वहीं उद्योग की अन्य कंपनियों का कहना है कि यह जियो का ‘यू-टर्न’ है जिसने ग्राहकों को जीवनभर मुफ्त कॉल का वादा किया था। जियो ने बयान में कहा कि जब तक कि उसे अपने उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य नेटवर्क पर फोन करने के एवज में किसी कंपनी को भुगतान करना होगा, तब तक उनसे यह शुल्क लिया जाएगा।