वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी ही पुरानी गाड़ियों की सेल करती है। कंपनी ने देशभर में ‘True Value’ स्टोर खोले हुए हैं। इनके जरिए ग्राहकों को सर्टिफाइड और नॉन सर्टिफाइड कार खरीदने के विकल्प मिलते हैं। सर्टिफाइड कार पर कंपनी एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस देती है। वहीं नॉन सर्टिफाइड कार पर ग्राहकों को इनमें से कुछ नहीं मिलता।

True Value की वेबसाइट भी है और कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए बिकने वाली सर्टिफाइड कारें 376 चेक प्वॉइंट्स से गुजरती हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके कई स्टोर मौजूद हैं। ये हैं कुछ विकल्प:-

Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज

  1. Swift: कंपनी 2021 मॉडल की Swift VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 6,25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 12,424 किलोमीटर चल चुकी है।
  2. Celerio: कंपनी 2016 मॉडल की Celerio VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 3,70,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 24,039 किलोमीटर चल चुकी है।
  3. Alto 800: कंपनी 2016 मॉडल की Alto 800 LXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 2,60,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 42,575 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में उपलब्ध हैं।