Second Hand Maruti Cars: भारतीय बाजार में पुरानी कार की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुरानी कार खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। अगर आपका बजट कम है और नई कार खरीदने में अमसर्थ हैं तो पुरानी कार में निवेश कर सकते हैं। पुरानी कार लेते वक्त कार का कलर या लुक देखना ही काफी नहीं होता है। उसकी कंडीशन भी चेक करनी चाहिए। पुरानी कार लेते समय सावधानियां बरतनी चाहिए।

पुरानी कार खरीदने से पहले लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। दरअसल बाजार में कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी कार खरीदी जा सकती है। अगर आप भी इस तरह के असमंजस में हैं तो क्या आपको पता है कि देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक मारूति सुजुकी पुरानी कार की सेल करती है?

इन्हीं कुछ वजहों के चलते अक्सर लोग पुरानी कार खरीदने से पहले संकोच करते हैं। ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। अबतक कंपनी इस प्लेटफॉर्म के जरिए 40 लाख से ज्यादा वाहन बेच चुकी है। यहां आपको 1 लाख से 2 लाख रुपये की रेंज में भी Wagon R कार मिल जाएगी।

Wagon R LXI: कंपनी 2008 मॉडल की Wagon R LXI सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 1,45,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 1,10,622 किलोमीटर चल चुकी है।

Wagon R VXI: कंपनी 2008 मॉडल की Wagon R VXI सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 1,45,00 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सेकेंड ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 70,282 किलोमीटर चल चुकी है।

Wagon R LXI: कंपनी 2008 मॉडल की Wagon R LXI सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 1,25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि महज 91,935 किलोमीटर चल चुकी है। यह कार ग्रे कलर में उपलब्ध है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।