Maruti Suzuki Second Hand Cars: अगर आपका बजट कम है और नई कार खरीदने में असमर्थ हैं तो पुरानी कार खरीदकर अपनी जरुरत को पूरा कर सकते हैं। कई लोग चाहते हैं कि उनके पास भी कार हो लेकिन नई कार खरीदने के लिए भारी भरकम रकम चुकाने से वे पीछे हट जाते हैं। पुरानी कार खरीदकर आप अपने हजारों रुपये तो बचाते ही हैं साथ ही साथ अपनी जरुरत को भी पूरा कर लेते हैं।

वहीं ऐसे लोगों के लिए भी पुरानी कार खरीदना काफी फायदेमंद माना गया है जो कि नए ड्राइवर हैं या कार चलाना सीखना चाहते हैं। बाजार में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी कार खरीदी जा सकती है। यही वजह है कि लोग काफी अमसमंजस में रहते हैं। हर कोई चाहता है कि मेहनत की कमाई के बदले बेहतर से बेहतर कार मिले।

ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। True Value वेबसाइट पर भी कार की जानकारियां दी जाती हैं।

Maruti 800 AC BSIII (True Value Inspected): कंपनी 2007 मॉडल की Maruti 800 सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 51,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 1,35,408 किलोमीटर चल चुकी है।

Alto LXI (True Value Inspected): कंपनी 2007 मॉडल की Alto LXI सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 55,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 95,515 किलोमीटर चल चुकी है।

Alto LX (True Value Inspected): कंपनी 2007 मॉडल की Alto LX सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 55,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 36,250 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।