पुरानी कार खरीदना नई कार खरीदने के मुकाबले काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे लोगों के लिए यह ज्यादा फायदेमंद माना जाता है जिनका बजट कम है और नई कार खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे लोग जो कि कार चलाना सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं उनके लिए भी पुरानी कार की तरफ रुख करना बेहतर माना जाता है।

पुरानी कार खरीदने से पहले ग्राहकों के मन में सबसे बड़ा कन्फ्यूजन इस बात को लेकर होता है कि पुरानी कार आखिरकार कहां से खरीदें? दरअसल बाजार में एक से ज्यादा विकल्प (डीलर, इंडिविजुअल आदि) मौजूद हैं। ऐसे में ग्राहक फैसला लेने से पहले असमंजस में रहते हैं।

अगर आप भी इसी तरह के असमंजस में हैं तो तो ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। True Value वेबसाइट पर भी कार की जानकारियां दी जाती हैं। मारुति के मुताबिक ट्रू वैल्यू के जरिए बीते 19 सालों में 40 लाख पुरानी कारों को बेचा जा चुका है। ये हैं True Value वेबसाइट पर मिल रही कार:-

Celerio VXI AT: कंपनी 2015 मॉडल की Celerio VXI AT सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 3,35,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 70,479 किलोमीटर चल चुकी है।

Celerio ZDI: कंपनी 2015 मॉडल की Celerio ZDI सेल कर रही है। डीजल पर चलने वाली यह कार 2,65,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 72,186 किलोमीटर चल चुकी है।

Baleno 1.2 DELTA: कंपनी 2018 मॉडल की Baleno 1.2 DELTA सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 5,70,333 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 62,118 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।