भारतीय बाजार में पुरानी कार की काफी डिमांड रहती है। पुरानी कार खरीदना नई के मुकाबले काफी सस्ता होता है। वे लोग जिनका बजट कम है और नई कार खरीदने में असमर्थ हैं पुरानी कार खरीदकर अपनी जरुरत को पूरा कर सकते हैं। वहीं जो लोग ड्राइविंग सीखना चाहते हैं उन्हें भी पुरानी कार खरीदने की सलाह दी जाती है।

पुरानी कार खरीदने के लिए कई तरह के प्लेटफॉर्म हैं। ग्राहक ऑफलाइन और ऑनलाइन पुरानी कार खरीद सकते हैं। बाजार में कई विकल्प मौजूद होने की वजह से ग्राहक को समझ नहीं आता कि वे आखिरकार पुरानी कार कहां से खरीदें? ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। ये हैं कुछ विकल्प:-

Swift LXI (O): कंपनी 2015 मॉडल की Swift LXI (O) सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 3,55,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 33,958 किलोमीटर चल चुकी है।

Baleno 1.2 ALPHA: कंपनी 2020 मॉडल की Baleno 1.2 ALPHA सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 7,23,209 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 129 किलोमीटर चल चुकी है।

Vitara Brezza ZXI: कंपनी 2020 मॉडल की Vitara Brezza ZXI सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 8,65,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 25,363 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।