भारतीय बाजार में सेकेंड हैंड बाइक्स की काफी डिमांड रहती है। पुरानी बाइक खरीदना कई मायनों में फायदेमंद भी माना जाता है। वे लोग जो कि मोटी रकम चुकाकर नई बाइक खरीदने में असमर्थ हैं पुरानी बाइक खरीदकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। वहीं जो लोग बाइक चलाना सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं उनके लिए भी पुरानी बाइक खरीदना फायदेमंद माना जाता है।
अगर आपका बजट कम है और पुरानी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन असमंजस में हैं कि कहां से खरीदें तो तो droom.in के जरिए बाइक लें सकते हैं। इस वेबसाइट पर सेल होने वाली पुरानी बाइक्स की जानकारी दी जाती है। आप इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। यहां आपको 40 हजार रुपये की रेंज में बाइक मिल जाएगी।
Hero HF Deluxe 100cc: इस बाइक का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 16,000 किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 55 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 100 सीसी का इंजन लगा है जो कि 6.15kW (8.36 Ps)की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 34,000 रुपये रखी गई है।
Hero Splendor Plus 100cc: इस बाइक का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 5,500 किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 81 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 100 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.20 की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 38,000 रुपये रखी गई है।
Bajaj Discover 125M: इस बाइक का 2014 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 19,500 किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 124.60 सीसी का इंजन लगा है जो कि 12.5 ps की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 24,000 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।