भारतीय बाजार में सेकेंड हैंड बाइक की मांग बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। पुरानी बाइक खरीदना ऐसे लोगों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है जो कि बाइक चलाना सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं। नई बाइक न खरीदकर पुरानी बाइक चुनकर लोग अपने काफी पैसे भी बचा लेते हैं।

पुरानी बाइक खरीदने से पहले लोगों के मन में असमंजस की स्थिति होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुरानी बाइक को खरीदने के एक से ज्यादा प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। ऐसे में ग्राहक को समझ नहीं आता कि वे किस प्लेटफॉर्म के जरिए बाइक खरीदें। क्या डीलर के जरिए बाइक खरीदी जाए या फिर सीधा बाइक के मालिक द्वारा।

अगर आप भी इसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो droom.in के जरिए बाइक लें सकते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। यहां आपको 24 से 40 हजार रुपये की रेंज में बाइक मिल जाएगी।

Bajaj Pulsar 150cc: इस बाइक का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 18000 किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 149 सीसी का इंजन लगा है जो कि 15 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 40,000 रुपये रखी गई है।

Bajaj V15 150cc: इस बाइक का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 30500 किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 57 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 149.50 सीसी का इंजन लगा है जो कि 11.80 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 40,000 रुपये रखी गई है।

Bajaj Platina 100cc: इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 21542 किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 104 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 99 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.20 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 24,200 रुपये रखी गई है।

नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।