Post office, SCSS sceme: इन दिनों देश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मार्केट में आई मंदी की वजह से लोग निवेश करने से कतरा रहे हैं। शेयर बाजार में भी अनिश्चितता का माहौल है ऐसे में सुनिश्चित निवेश कहा किया जाये ये एक बड़ा सवाल है। ऐसे में सीनियर सिटीजन के लिए निवेश का फैसला करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आइए हम आपको बताते हैं सुनिश्चित रिटर्न वाली एक ऐसी स्कीम जिसके तहत महज 5 साल में आप 7 लाख रुपये से ज्यादा का ब्याज! कमा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में अकाउंट 5 साल के लिए खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम के तहत इस अकाउंट में सिर्फ एक बार पैसा जमा करना होता है। इस अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये ही जमा किए जा सकते हैं। पति-पत्नी अपना जाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं लेकिन इसमें निवेश की लिमिट भी 15 लाख रुपये ही होगी।
इस अकाउंट में अगर आप एक मुश्त 10 लाख जमा करते हैं तो आपको सालाना 8.6 फीसदी ब्याज दर मिलेगी। इसके हिसाब 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर कुल आपके अकाउंट में कुल रकम 15,10,599 रुपये होगी। वहीं आप अगर 15 लाख रूपाय का निवेश करते हैं तो 8.6 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से पांच साल बाद आपके अकाउंट में 2,265,898 रुपये हो जाएंगे, मतलब इसके तहत आपको 7,65,898 रुपये का ब्याज मिलेगा।
[bc_video video_id=”6089976647001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस अकौत को खोलने के लिए आपकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए। इसके अलावा अगर आपको उम्र 55 साल से ज्यादा है और अपने वोलंटरी रिटायरमेंट स्कीम के ताहट रिटायरमेंट ले लिया है तो आप एससीएसएस अकाउंट खोल सकते हैं। डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इस अकाउंट में 1000 रुपये के मल्टीपल में पैसे जमा किया जा सकते हैं। साथ ही इसमें 15 लाख रुपये से ज्यादा अमाउंट नहीं रह सकता है। इसमें एक बार में ही निवेश कर सकते हैं।
टैक्स की बात करें तो अगर एससीएसएस के तहत आपकी ब्याज राशि 10,000 रुपये सालाना से ज्यादा हो जाती है तो आपका TDS कटने लगता है। हालांकि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है।
– अंचल चौधरी