देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहकों के लिए अहम बदलाव किया है। मोबाइल बैंकिंग के लिए इस्तेमाल होनी वाली एसबीआई की योनो एप्लीकेशन पर ग्राहक सिर्फ उसी फोन से लॉन इन कर पाएंगे जिसका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड होगा।

बैंक ने ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए योनो एप में यह नया अपग्रेड डाला है। इससे ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग का अनुभव मिलेगा और वह ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने से बचेंगे।

अगले तीन से चार महीनों तक ये बैंक ग्राहकों को नहीं इश्यू कर पाएगा क्रेडिट कार्ड, जानें वजह

बैंक अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है कि ग्राहक नए रजिस्ट्रेशन के लिए उसी फोन का इस्तेमाल करें जिसमें उनका बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है। साफ है कि एसबीआई योनो खाताधारकों को किसी अन्य नंबर से लॉग इन करने का प्रयास करने पर कोई ट्रांजेक्शन करने की अनुमति नहीं देगा।

अब आप एप को किसी फोन के जरिए लॉगिन नहीं कर सकते हैं, जबकि पहले ग्राहक किसी और फोन से भी लॉग इन कर सकते थे। यानी की आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सिम जिस मोबाइल में होगी आप उसी फोन से लॉग इन कर सकेंगे।

बैंक ने कहा है कि वह इसके जरिए ग्राहकों के लिए सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ा रहा है। ग्राहकों को प्ले स्टोर या आई स्टोर से योनो लाइट एप को अपग्रेड करना होगा और इसके बाद नए सिरे से रजिस्टर्ड करना होगा।