स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को इनकम टैक्स रिफंड वाले फर्जी मैसेज के प्रति आगाह किया है। बैंक ने खाताधारकों को ऐसे किसी भी ई-मेल, मैसेज या लिंक पर अपनी गोपनीय जानकारी नहीं देने की बात कही है। बैंक का कहना है कि यदि अकाउंट होल्डर्स इस तरह के संदेशों को लेकर सावधानी नहीं बरतते हैं तो उनकी खाते की जमा राशि खतरे में पड़ सकती है।
बैंक ने इस संबंध में एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। बैक ने अपने ट्वीट में कहा, ‘क्या आपके पास आयकर विभाग की तरफ से रिफंड के लिए किसी भी तरह का औपचारिक आग्रह आया है? इस तरह के संदेश धोखेबाजों के तौर-तरीके हैं। इस तरह के संदेशों को अनदेखा करें और इसके बारे में तुरंत सूचित करें।’
बैंक ने किसी भी तरह के संदिग्ध ई-मेल, एसएमएस या किसी भी अन्य तरह के कम्यूनिकेशन के जरिये इनकम टैक्ट रिफंड के लिए जानकारी मांगे जाने के बारे बताने के लिए एक छोटा सा एनिमेटेड वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें अकाउंट होल्डर्स से इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक करने के प्रति सजग रहने की बात कही गई है।
इसमें कहा गया है कि धोखाधड़ी संदेशों में भेजे गए लिंक पर क्लिक करने पर आपको एक अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाएगा। यहां धोखेबाज आपसे आपकी आईडी, पासवर्ड या अन्य जानकारी चुरा सकते हैं। इन सूचनाओं के जरिये वे बैंक में जमा आपकी राशि में सेंध लगा सकते हैं।
बैंक की तरफ से कहा गया कि यह कुछ और नहीं बल्कि एक तरह कि फिशिंग है जहां आपको फर्जी वेबसाइट जो दिखने में बिल्कुल असली लगती है, पर अपनी गोपनीय सूचनाएं शेयर करने को कहा जाता है। एसबीआई ने ऐसे किसी भाी तरह के संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करने की हिदायत दी है। इसके अलावा किसी को भी कोई भी व्यक्तिगत सूचना शेयर करने से मना किया है।
बैंक का कहना है कि यदि किसी को इस तरह का संदिग्ध संदेश मिलता है तो बैंक को इस बारे में जानकारी दी जानी चाहिए। मालूम हो कि हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से इस तरह की एक चेतावनी जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कि करदाताओं को टैक्स रिफंड के फर्जी संदेशों से सावधान रहना चाहिए।