Independence Day, State Bank of India, SBI Saving Account: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। स्टेट बैंक के सेविंग अकाउंट होल्डर्स को अब एसएमएस फीस नहीं देनी। इसके साथ ही बैंक ने तय किया है कि सेविंग अकाउंट होल्डर्स से मिनिमम बैलेंस न रखने पर भी कोई चार्ज न लेने का फैसला किया है।

एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। बैंक मेट्रो-अर्बन, सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों के हिसाब से मिनिमम बैलेंस न होने पर चार्ज वसूल करती थी। मसलन शहरी इलाकों में स्थित ग्राहकों के लिए 3 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य था।

वहीं अर्बन शाखा में मिनिमम बैलेंस 2 हजार रुपये निर्धारित था। अगर ग्राहक इस बैलेंस को अपने खाते में नहीं रखते थे तो बैंक की ओर से 5 रुपये से 15 रुपये तक का पेनल्‍टी लिया जाता है। इस पेनल्‍टी में टैक्‍स भी जुड़ता है।

बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी एसएमएस के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए हर तिमाही के लिए 12 प्लस जीएसटी चार्ज करता था जो कि अब नहीं लिया जाएगा। कोरोना संकट के बीच मिनिमम बैलेंस चार्ज को खत्‍म करना बैंक का एक महत्वपूर्ण कदम है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस फैसले से करोड़ों ग्राहकों को फायदा पहुंचेगा।

बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक के मुनाफे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 81 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक को अप्रैल-जून तिमाही में 4,189.34 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।